Type Here to Get Search Results !

366 पौधेपद्म श्री हिम्मताराम भाम्भू के सानिध्य में लगवाये

 366 पौधेपद्म श्री हिम्मताराम भाम्भू के सानिध्य में लगवाये

आज  23 अगस्त 2022 को विशाल स्तरीय वन महोत्सव गोगेलाव डेम, मुख्यालय जलदाय अभियन्ता कार्यालय एवं महावीर इण्टरनेशनल संस्था, नागौर की ओर से संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। जिसमें राज्य वृक्ष खेजड़ी व राज्य वृक्ष रोहीड़े के 366 पौधे एक साथ पद्म श्री हिम्मताराम भाम्भू के सानिध्य में लगवाये गये जिसमें जलदाय विभाग के मुख्य अभियन्ता संदीप शर्मा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि अधिक्षण अभियन्ता महेन्द्र प्रकाश सोनी, अधिक्षण अभियन्ता गोपेशवर गर्ग, अधिक्षण अभियन्ता उदयभान माहेवरी, अधिक्षण अभियन्ता राकेश मुद्गल, अधिशाषी अभियन्ता मोहनलाल कडेला, उपवन संरक्षक ज्ञानचंद मकवाना व महावीर इन्टरनेशनल के अर्न्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन वीर अनिल कुमार बांठिया, विशिष्ठ अतिथि जुगल किशोर व्यास, विशिष्ठ अतिथि जानाराम फिड़ौदा, विशिष्ठ अतिथि वीर सरदारमल डागा, वीर नरेन्द्र गोयल, वीर राजेश रावल, वीर विमलेश समदड़िया, वीर तिलोकचंद देवड़ा, वीर सुरेश ललवाणी, वीर महेश चोरडिया, वीर केवलचंद लुणावत, मुकनाराम भाटी व कार्यक्रम मुख्य कर्णधार बिहारीसिहं , पर्यावरण प्रेमी सुखराम गोलिया, मनीष कुमार सोलंकी, कैलाश चंद औझा, शैतानराम नायक रामकी कम्पनी स्टाफ द्वारा एक साथ पौधारोपण किया।

मुख्य अभियन्ता संदीप शर्मा ने बताया कि धरती पर मानव ने छेड़कानी करते करते जंगल के जंगल साफ कर डाला पर्यावरण की रक्षा करना मानव मात्र का धर्म है। पेड़ लगाना उन्हें बड़ा करना बहुत बड़ा पुण्य का काम है यह पेड़ एक प्रकृति की अनमोल धरोहर है व धरती का श्रृंगार है। पेड़ प्राण वायु आक्सीजन के भण्डार है।  मानव मात्र को पर्यावरण की रक्षा करनी होगी तभी हम सुखी जीवन जी सकेंगें। गौतम कोठारी ने ट्रीप सिस्टम के लिए 15000 रूपयों का योगदान देकर कहा कि पौधों को बुंद-बूंद सिचाई से पौधे जल्दी बड़े होगे। इस अवसर पर अधिक्षण अभियन्ता महेन्द्र प्रकाश सोनी ने कहा कि पेड़ मानव मात्र के जन्म से लेकर मृत्यु तक काम आता है प्रत्येक मानव को जीवन में हर वर्ष पौधे लगाकर बड़ा करे इस अवसर पर जिला वन अधिकारी ज्ञानचंद मकवाना ने कहा कि वन विभाग आने वाले समय 15 लाख पौधे तैयार कर रहा है हम ऐसी संस्था को खूब मदद करेगे इस अवसर पर अर्न्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 5 वीर श्री अनिल कुमार बांठिया ने संस्था के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी व ग्रीन इण्डिया प्रोजेक्ट के तहत महावीर इन्टरनेशनल संस्था, नागौर द्वारा वितरीत 3 लाख 66 हजार बीज व संस्था द्वारा लगवाये गये 15000 हजार वृक्ष पेड़ बन गये है।
इस अवसर पर पद्म श्री पर्यावरण प्रेमी श्री हिम्मताराम भाम्भू ने कहा कि पेड़ है। पेड़ हरा सोना ही पेड़ मानव जीवन को आधार है पेड़ प्राणी मात्र के लिए संस्कृति को निरन्तर बचाये रखे जल जंगल जीवो का बचाया जावे तभी हम बच सक पर वीर सुरेश ललवाणी ने धन्यवाद ज्ञाप्ति किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad