31 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया
महावीर इंटरनेशनल व राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक रोग एवं नशा मुक्त शिविर का निशुल्क परामर्श व निवारण कैंप रखा गया जिसमें प्रदेश के प्रथम नशा मुक्ति सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर राघव शाह ने अपनी सेवाएं दी इसमें 31 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया इस दौरान सभी मरीजों की शुगर व वीपी जांच निशुल्क की गई डॉ शाह ने मरीजों को देखने के बाद कहा कि मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति के पेशेंट को इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता महसूस की गई
आगामी कैंप की सूचना समय पर दे दी जाएगी इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर गौतम चंद कोठारी अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 5 के वीर अनिल बांठिया, सचिव वीर राजेश रावल, वीर प्रकाश चंद बोहरा, वीर प्रवीण बांठिया, वीर कैलाश सोनी, वीर मुनेंद्र सुराणा, वीर कमल किशोर अग्रवाल,वीर केवल चंद लुणावत, एवं वीर तिलोकचंद देवड़ा एवं अन्य सभी स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी