शिक्षक बने भामाशाहजरूरतमंद 22 छात्र- छात्राओं को विद्यालय की ड्रेस निशुल्क वितरण की
शिक्षक बने भामाशाह
सेठ किशनलाल कांकरिया रा उ मा वि नागौर के कक्षा नवीं से ग्यारहवीं तक के जरूरतमंद 22 छात्र- छात्राओं को विद्यालय की ड्रेस निशुल्क वितरण की गई। यह ड्रेस विद्यालय के पूर्व छात्र आयकर सलाहकार कुलदीप जालान ने 10 विद्यार्थियों को,स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता वासुदेव सेन द्वारा 10 विद्यार्थियों,व्याख्याता सीताराम सियाक द्वारा 2 विद्यार्थियों को और शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ द्वारा आज 4 ड्रेस व पूर्व में 21 ड्रेस सहित कुल 25 ड्रेस अपने वेतन से निशुल्क भेंट की। इस तरह से शिक्षकों व भामाशाहों ने कुल 47 विद्यार्थियों को ड्रेस भेंट की गई।
प्रधानाचार्य शंकर लाल शर्मा ने भामाशाहों को धन्यवाद दिया।
कुलदीप जालान ने और आवश्यकता होने पर भी पूरी मदद का वादा किया।वासुदेव सेन ने कहा की गणवेश देकर वे कोई एहसान नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने सामाजिक दायित्व का तुच्छ निर्वाहन कर रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन कर रहे व्याख्याता अजय शर्मा ने कहा जो जिनके पास मदद करने की क्षमता है उन्हें निश्चित रूप से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।
विद्यालय गणवेश वितरण कुलदीप जालान,शंकरलाल शर्मा,सपना गोदारा,अर्जुनराम लोमरोड़ व स्टाफ के हाथों से किया गया।