राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलाय के खिलाड़ियों ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण खेलकूद प्रतियोगिता 2022-2023 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत अलाय और विद्यालय के प्रधानाचार्य भागचंद तिवाड़ी ने बताया कि वॉलीबाल और कब्बड्डी प्रतिस्पर्धाओं में अलाय विद्यालय के दल प्रथम स्थान पर रहे।एथलेटिक्स सौ मीटर दौड़ में सचिन प्रथम और पप्पूराम द्वितीय रहे।दौ सौ मीटर दौड़ में सचिन प्रथम और पप्पूराम तृतीय स्थान पर रहे।चार सौ मीटर दौड़ में बबलू प्रथम और ओमाराम द्वितीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा में बबलू प्रथम और विकास द्वितीय स्थान पर रहे।लंबी कूद में विद्यालय के खिलाड़ी ओमाराम ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
विद्यालय के खिलाड़ियों ने सात विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और सभी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रधानाचार्य भागचंद तिवाड़ी ने समस्त विद्यार्थियों,स्टाफ साथियों को बधाई दी और जीवन में और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत अलाय और विद्यालय के प्रधानाचार्य भागचंद तिवाड़ी ने बताया कि वॉलीबाल और कब्बड्डी प्रतिस्पर्धाओं में अलाय विद्यालय के दल प्रथम स्थान पर रहे।एथलेटिक्स सौ मीटर दौड़ में सचिन प्रथम और पप्पूराम द्वितीय रहे।दौ सौ मीटर दौड़ में सचिन प्रथम और पप्पूराम तृतीय स्थान पर रहे।चार सौ मीटर दौड़ में बबलू प्रथम और ओमाराम द्वितीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा में बबलू प्रथम और विकास द्वितीय स्थान पर रहे।लंबी कूद में विद्यालय के खिलाड़ी ओमाराम ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
विद्यालय के खिलाड़ियों ने सात विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और सभी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रधानाचार्य भागचंद तिवाड़ी ने समस्त विद्यार्थियों,स्टाफ साथियों को बधाई दी और जीवन में और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत अलाय और विद्यालय के प्रधानाचार्य भागचंद तिवाड़ी ने बताया कि वॉलीबाल और कब्बड्डी प्रतिस्पर्धाओं में अलाय विद्यालय के दल प्रथम स्थान पर रहे।एथलेटिक्स सौ मीटर दौड़ में सचिन प्रथम और पप्पूराम द्वितीय रहे।दौ सौ मीटर दौड़ में सचिन प्रथम और पप्पूराम तृतीय स्थान पर रहे।चार सौ मीटर दौड़ में बबलू प्रथम और ओमाराम द्वितीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा में बबलू प्रथम और विकास द्वितीय स्थान पर रहे।लंबी कूद में विद्यालय के खिलाड़ी ओमाराम ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
विद्यालय के खिलाड़ियों ने सात विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और सभी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रधानाचार्य भागचंद तिवाड़ी ने समस्त विद्यार्थियों,स्टाफ साथियों को बधाई दी और जीवन में और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।