इन्दास गाँव मे 200 से अधिक गायें लम्पी वायरस से पीड़ित ग्रामीणो ने की कम्पाउंडर व दवाई की व्यवस्था की मांग*
अगस्त 02, 2022
0
*इन्दास गाँव मे 200 से अधिक गायें लम्पी वायरस से पीड़ित ग्रामीणो ने की कम्पाउंडर व दवाई की व्यवस्था की मांग* नागौर कें निकटवर्ती गाँव इन्दास मे 200 से अधिक पशु लम्पी वायरस से संक्रमित हो गये वीर तेजा विकास समिति कें अध्यक्ष निम्बाराम माँझू,पंचायत समिति सदस्य अखाराम पुनिया,महेश व प्रकाश पूनिया ने पशुपालन विभाग कें संयुक्त निदेशक महेश कुमार मीणा को ज्ञापन देकर गाँव मे पशु कम्पाउंडर व दवाई की व्यवस्था करवाने की मांग की है ग्रामीणो ने संयुक्त निदेशक को ज्ञापन मे बताया की करीबन 200 पशु लम्पी वायरस से संक्रमित हो गये औऱ ये बीमारी तेजी से फैल रही है गाँव मे पशु चिकित्सालय नही होने से गाँव वालो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए वर्तमान मे चल रही बीमारी को देखते हुवे गाँव मे पशु कम्पाउंडर व दवाई की व्यवस्था की जावे !