नेहरू युवा केंद्र संगठन नागौर द्वारा स्वच्छता पखवाडा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा
अगस्त 02, 2022
0
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत शासी संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन नागौर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी सुरमयी ने बताया कि पखवाड़ा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व युवा मंडल सदस्यों द्वारा स्वच्छता शपथ के साथ हुई। सभी जानते हैं कि हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये निजी व अपने आसपास की सफाई बेहद जरुरी है। अपने आसपास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है।पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रकार कि प्रतियोगतों जैसे पोस्टर, निबंध, नारा लेखन आदि के मध्यम से युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दीवार लेखन कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा साथ ही युवा मंडल व स्वयंसेवकों द्वारा अपने ग्राम में स्वच्छता के लिए आम जन को भी प्रेरित किया जाएगा। इस बार स्वच्छता पखवाड़े का महत्व इसलिए भी अधिक है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार में युवा मंडल भी पॉलीथीन की बजाए कपड़े से बनी थैली का इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही जागरूकता के लिए अन्य गतिविधियां भी की जाएंगी। पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए युवाओं द्वारा पौधारोपण का कार्य भी किया जाएगा।