Type Here to Get Search Results !

PMO इंद्राराम रिणवा 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


डीडवाना: राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में ACB की कार्रवाई
बांगड़ अस्पताल के PMO इंद्राराम रिणवा हुए ट्रैप, मरीज के परिजनों से 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,


नागौर एसीबी टीम द्वारा की गई ट्रैप की कार्रवाई, एसीबी इंस्पेक्टर सुशीला बिश्नोई और टीम की कारवाही

डीडवाना। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर नागौर इकाई द्वारा डीडवाना में कार्यवाही करते हुये राजकीय बांगड़ चिकित्सालय के पीएमओ डा. इन्द्रराम रणवां (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को परिवादी लाडनूं तहसील के ग्राम बल्दू निवासी एक व्यक्ति से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए मांगे पांच हजार रूपए

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की नागौर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके परिजन का एपेन्डिक्स का ऑपरेशन करने की एवज में डा. इन्द्रराम रणवां (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राजकीय बांगड़ चिकित्सालय, डीडवाना) द्वारा 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी नागौर इकाई के पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर उनकी टीम द्वारा ट्रेप की कार्यवाही करते हुये इन्द्रराम रणवां पुत्र बालूराम रणवां निवासी खिचड़ों की ढाणी, बानूड़ा, पुलिस थाना दातारामगढ़, जिला सीकर हाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राजकीय बांगड़ चिकित्सालय. डीडवाना जिला नागौर को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad