Type Here to Get Search Results !

औद्योगिक क्षेत्र में करें सोलिड मैनेजमेंट - जिला कलक्टर

 औद्योगिक क्षेत्र में करें सोलिड मैनेजमेंट - जिला कलक्टर



नागौर, 28 जुलाई।  जिला स्तरीय विवाद एवं तंत्र निवारण समिति की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिले के प्रस्तावित औद्योगिक क्षैत्रों की प्रगति हेतु रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक से चर्चा की गई तथा अद्यतित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा जिले के उद्यमियों को आ रही परेशानियों का निस्तारण करने के लिए आर.एम. रीको को निर्देशित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आर.एम. रीको को निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधरोपण करें तथा बिजली व्यवस्था सुचारू रखते हुए रोड़ लाइट भी सुचारू रखें। इस दौरान जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों से निकलने वाले सॉलिड वेस्ट का सही ढंग से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सॉलिड मैनेजमेंट करें। साथ ही रीको क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करना भी सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त खनिज विभाग के अधिकारियों को माईन्स सेफ्टी प्लान तैयार करने व औद्योगिक क्षैत्रों में कचरा प्रबंधन हेतु प्लान तैयार करने के लिए क्षैत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए। साथ ही इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए 253 MOU व 365 LOI को वास्तविक रूप से धरातल पर लाने के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र नागौर , क्षैत्रिय प्रबंधक रीको नागौर खनिज अभियंता खनिज विभाग को उद्यमियों के साथ निरंतर समन्वय करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला उद्योग  एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा सहित क्षैत्रिय प्रबंधक रीको नागौर, खनिज अभियंता, खनिज विभाग, अधिक्षण अभियंता एवीएनएल, प्रतिनिधि नगर परिषद व पोल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड, हीरालाल भाटी, अध्यक्ष न्यू आईआईडी सेंटर नागौर, श्री सनत कानूनगो, नागौर हैण्डटूल्स एसोशिएशन आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad