हरियाली अमावस्या के दिन गिनाणी तालाब स्थित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में हुआ सहस्त्रधार महारुद्राभिषेक
जुलाई 28, 2022
0
*गिनाणी तालाब स्थित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में हुआ सहस्त्रधार महारुद्राभिषेक*
आज हरियाली अमावस्या के दिन
गिनाणी तालाब के पास स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्रधार महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।
पूरा मन्दिर परिसर हर हर महादेव की जयघोष से गूंज उठा। दीपक सोनी ने बताया कि नर्मदेश्वर महादेव मंदिर गिनाणी तालाब के पास में पूरे सावन महीने में हर रोज रुद्राभिषेक किया जा रहा है जिसमे भक्तजन आकर धर्मलाभ ले रहे है। इस मौके पर स्वीटी सोनी मुंबई भवानीशंकर सोनी सपत्नी,सुमित सपत्नी,जितेंद्र सोनी,किशन सोनी,लक्की सोनी,राजू सोनी,सोनू सोनी,दिनेश जी सिखवाल,लोकेश जी महाराज और बच्चे एवं महिलाएं मन्दिर में हो रहे आयोजनों में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे है।