Type Here to Get Search Results !

जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

 *जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*



नागौर, 25 जुलाई। जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कलक्टर समारिया ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभागवार सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के कार्यों की यूसी व सीसी की स्थिति की चर्चा करते हुए लंबित यूसी सीसी अतिशीघ्र पूर्ण करने की बात कही।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जिले में स्वीकृत ट्यूबवेल एवं हैंडपम्प की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन व चिकित्सा केंद्रों में किये गए जल सम्बन्धों की प्रगति जानी तथा आईएसए कर्मचारियों की सूची अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डिस्काॅम के अधिकारियों से लंबित घरेलू व कृषि कनेक्शन की समीक्षा करते हुए जले हुए ट्रांसफाॅर्मर शीघ्र बदलने एवं जिले में स्कूल व खेल मैदान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हटवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से विभिन्न चिकित्सकीय योजनाओं की प्रगति जानी तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी को ब्रांचवार लंबित ऋण आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी से ड्राॅप आउट हुए बच्चों की जानकारी लेते हुए स्कूलों में प्रवेश की स्थिति जानी एवं पाठ्यपुस्तकों के वितरण संबंधी दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खनिज विभाग, रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागो से सम्बंधित योजनाओं व फ्लैगशिप कार्यक्रमों आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

*स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर दिए निर्देश*
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए स्टेडियम में समुचित व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। खटनावलिया ने बैठक के दौरान 15 अगस्त को मनाएं जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण, परेड, पुरस्कार वितरण, समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं बेरिकेटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफाई व्यवस्था, बिजली व पानी व्यवस्था, फ्लेग होस्ट तथा कानून एवं शांति व्यवस्था सहित विभिन्न तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में डीएफओ ज्ञानचंद मकवाना, सीएमएचओ मेहराम महिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के बजरंग सांगवा, कृषि विस्तार उपनिदेशक हरीश मेहरा, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) भवानीसिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad