नागौर बासनी में स्थित यूनानी दवाखाना की जर्जर अवस्था
जुलाई 20, 2022
0
आरएलपी के जिला उपाध्यक्ष अनवर चौहान ने जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को पत्र देकर नागौर बासनी में स्थित यूनानी दवाखाना की जर्जर अवस्था
से अवगत कराया। चौहान ने बताया कि इस दवाखाना का निर्माण 1995 में हुआ था लेकिन देखरेख न होने के कारण यह जर्जर अवस्था मे हो चुका है। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है दीवारों का प्लास्टर भी टूट चुका है यह कभी भी किसी मरीज के ऊपर गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए समय रहते राजकीय युनानी दवाखाना बासनी नागौर की मरम्मत करवाए जिससे हादसे से बचा जा सकेगा। चौहान ने यह भी कहा कि दवाखाने में शौचालय ना होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जल्द से जल्द बासनी में यूनानी दवाखाना भवन की मरम्मत व उसमें शौचालय बनवाने के लिए जिला कलेक्टर व सी एम एच ओ से आग्रह किया है