ग्यारह हजार पट्टे जारी करने पर श्रवण राम चौधरी को राजस्थान के रतन अवार्ड से जयपुर में किया सम्मानित
जुलाई 29, 2022
0
नागौर और कुचामन सिटी नगर परिषद के कमिश्नर श्री श्रवण राम चौधरी जी द्वारा ग्यारह हजार पट्टे जारी करने पर श्री चौधरी को राजस्थान के रतन अवार्ड से जयपुर में सम्मानित
किया था। सम्मान मिलने के बाद कमिश्नर श्री चौधरी, नागौर आने पर शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस दौरान चैनाराम भोबिया, अधिवक्ता गणपत राज कांगसिया, अधिवक्ता ओमप्रकाश डूकिया, अधिवक्ता रामदेव सिंवर, सरपंच मल्लाराम भोबियां, पार्षद धनराज सैन, अजय चांगरा, सोहन राम फौजी, सोहन सारस्वत, एटीपी मामराज चौधरी, सैदिन खां, जयसिंह, हरकिशन विश्नोई, कमलेश फुलफेगर, हंसराज पंवार सहित इत्यादी लोग व कार्मिक मौजूद रहे। 🌺💐