Type Here to Get Search Results !

ई-उपहार कूपन की लॉटरी निकाली गई*



 *ई-उपहार कूपन की लॉटरी निकाली गई*
नागौर,27 जुलाई।राज्य में कृषि विपणन विभाग की और से कृषि उपज मण्डी समितियों के माध्यम से कृषकों के हितार्थ ‘‘ कृषक उपहार योजना’’ के तहत किसानों को मण्डी समिति में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत अपनी कृषि उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति के माध्यम से जारी किए गए है।
    ई-उपहार कूपनों की लॉटरी मण्डी समिति स्तर पर गठित कमेठी के समक्ष 27 जुलाई  को मण्डी समिति में निकाली गई। मण्डी स्तर पर आयोजित समिति लॉटरी निकालने हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित समिति में प्रशासक  दलिप कुमार, प्रतिनिधि क्षेत्रिय उपनिदेशक कृषि विपणन विभाग,  राजेन्द्र कुमार एवं सचिव उपज मण्डी समिति नागौर श्री रघुनाथराम थे। सर्वप्रथम गेट पास की विक्रय पर्चीयों पर ई-नाम सॉफ्टवेयर के माध्यम से जारी 4396 कूपनों में से व्यापारी/ कृषक/गणमान्य व्यक्तियों में से एक छोटी बालिका द्वारा प्रथम पुरस्कार 25000 रूपये के एक पर्ची पारदर्शी बॉस्केट में से निकाली गयी जिसके विजेता हरिश, ग्राम फलौदी जिला जोधपुर व द्वितीय पुरस्कार 15000रू के विजेता बलदेव, ग्राम कालियास तह. मूण्डवा जिला नागौर रहे एवं तृतीय पुरस्कार 10000 रू. के विजेता हनुमान, ग्राम सोनेली तह. जायल जिला नागौर रहे। इसी क्रम में ई-भुगतान की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों की लॉटरी हेतु 252 कुपनों में से एक छोटी बालिका द्वारा पारदर्शी बास्केट में से निकाली गई पर्ची में प्रथम पुरस्कार 25000रू. के विजेता ज्ञानचन्द भुरट, ग्राम फरड़ौद जिला नागौर व द्वितीय पुरस्कार 15000 रू. के विजेता निर्मल कुमार जैन, तह. जिला नागौर एवं तृतीय पुरस्कार 10000 रूपये के विजेता निम्बाराम, ग्राम खींवसर जिला नागौर रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad