Type Here to Get Search Results !

नागौर पुलिस द्वारा वाहन चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही

 नागौर पुलिस द्वारा वाहन चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही



 चोरी की स्काॅर्पियो खरीदने का आरोपी गिरफ्तार।
 चोरी हुई स्काॅर्पियो वाहन भी बरामद।
 आरोपी को पचपदरा, बाड़मेंर से किया गिरफ्तार।
 दिनांक 24सितम्बर.21 को मूण्डवा तिराहा, नागौर से स्काॅर्पियो वाहन चोरी हुई थी।
 पूर्व में स्काॅर्पियो चोरी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 थाना कोतवाली नागौर पुलिस टीम की रही प्रभावी कार्यवाही।
राममूर्ति जोशी (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशन में व  राजेश
मीना अति. पुलिस अधीक्षक नागौर,  विनोद कुमार सीपा वृताधिकारी नागौर के निकटतम
सुपरविजन मे  बृजेन्द्रसिंह  थानाधिकारी कोतवाली नागौर के नेतृत्व में गठित टीम ने
प्रभावी करते हुए वाहन चोरी के प्रकरण में चोरी की स्काॅर्पियो वाहन को खरीदने वाले आरोपी को
पचपदरा, बाड़मेर से गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही से स्काॅर्पियो बरामद की गई।
 24 जून 2021 को प्रार्थी तुलसीराम पुत्र रामचंद्र जाती जांगिड़ साल निवासी गणेश कॉलोनी मूंडवा चैराहे के पास नागौर ने थाना में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट
पेश की दिनाक 24 सितम्बर 2021 को लगभग 4 बजकर 20 मिनट पर मेरी स्काॅर्पियो गाड़ी चोरी हो गई । गाड़ी का
नंबर  आरजे 21 यूबी 5178 है। मामले को
दर्ज कर अनुसंधान रामकुवार हैड कांस्टेबल द्वारा
प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में पूर्व में स्काॅर्पियो चोरी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका
है।
महिपाल पुत्र  हनुमानराम जाति बिशनोई उम्र 24 साल निवासी कृष्णनगर चाडी, थाना
भोजासर जिला जोधपुर को गिरफतार किया गया है।  स्कार्पियो चोरी के मुख्य आरोपी सुभाष उर्फ कालू पुत्र  लीलूराम उम्र
30 साल जाति मिरासी मुसलमान नि. वार्ड नं. 11 हनुमानगढ टाउन जिला हनुमानगढ को पुर्व में
27जून2022 को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है, लगातार आसूचना संकलन व पुलिस
टीम ने रेकी करते हुए मुलजिम महिपाल बिशनोई को गिरफ्तार कर चोरी की स्काॅर्पियो बरामद की
गई।
 इस कार्यवाही में रामकुवार हैड कानि., , माधाराम,नवरतन,
सुरेश पुलिस थाना कोतवाली नागौर का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad