*
पीएचसी फरड़ोद में मनाया शक्ति दिवस*
नर्सिंग ऑफिसर हनुमान राम भाम्बू ने बताया कि राजस्थान को एनीमियामुक्त करने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के साथ मिलकर हर माह के प्रथम मंगलवार को ‘शक्ति दिवस’ के रूप में आयोजित किया जाता है।
इस अभियान के तहत बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में एनीमिया की दर कम करने के लिये विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गयी जिसमें एनीमिया की स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जाँच व एनीमिया का उपचार, आयरन की टेबलेट्स का वितरण, एनीमिया संबंधी जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियाँ ‘शक्ति दिवस’ पर आयोजित की गयी। इस समय नर्सिंग ऑफिसर भंवरलाल धायल, एएनएम सीमा डारा, इन्द्रा डूकिया,डीईओ प्रकाश,रामप्रकाश आदि उपस्थित रहे।