Type Here to Get Search Results !

स्वराज सप्ताह के अंतर्गत आज देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता संपन्न




 स्वराज सप्ताह के अंतर्गत आज देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता संपन्न ।
छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक संगीतमय गीतों की प्रस्तुति।

नागौर में, स्वराज सप्ताह के अंतर्गत आज शारदा बालिका निकेतन विद्यालय में कक्षा अनुसार देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के गायक सुनील शर्मा, शास्त्रीय गायक लक्ष्मीनारायण सोनी, श्रेयांश सिंघवी, गायक कैलाश मांकड़, श्रीमती रजनी पुरोहित ने इस अवसर पर निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई । विद्यालय की प्रधानाचार्य कमला चारण ने बताया कि सोमवार से शुरू हुए इस स्वराज सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में बालकों के विकास हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है सप्ताह का समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ होगा। इस मौके पर गायक सुनील शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में संगीत का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है संगीत के द्वारा विद्यार्थी का मन एकाग्र होता है संगीत के माध्यम से मन को अति प्रसन्न तथा परमात्मा को भी प्रसन्न किया जा सकता है देशभक्ति गीतों के माध्यम से छात्रों में संस्कारों का बीजारोपण होता है इस मौके पर श्रीमती रजनी पुरोहित ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अध्ययन के अलावा अन्य गतिविधियां भी सहायक होती है स्वर, लय, और ताल के साथ गाए जाने वाला संगीत का बाल मन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और बच्चों में विशेष प्रतिभा उत्पन्न होती है इसी मंच से आगे चलकर अच्छे संगीतज्ञ और कलाकार बन सकेंगे । इस अवसर पर गायक श्रेयांश सिंघवी नें राजस्थानी गीत की प्रस्तुति देकर बच्चों को भावविभोर किया कार्यक्रम को कैलाश मांकड़, लक्ष्मी नारायण सोनी ने भी संबोधित किया इस प्रतियोगिता में कक्षा अनुसार बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी सुश्री नंदिनी जोशी, चेतना चौधरी, वर्तिका चौधरी, सरिता राव, लीलावती, आदि छात्राओं ने हारमोनियम ढोलक पर संगीत की । कार्यक्रम के प्रभारी मीनाक्षी शर्मा, सीमा मिश्रा, संगीत प्रमुख मेघराज राव, अरुणा दहिया, प्रीति सोनी, सरिता कच्छावा, विनोद जोशी, सहित विद्यालय के सभी आचार्य और गायक कलाकार तथा छात्राएं उपस्थित रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad