‘‘अनिमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत शक्ति दिवस का आयोजन किया गया’’
‘‘माह के हर मंगलवार को आयोजित होगा शक्ति दिवस’’
नागौर 19 जुलाई
मुख्य सचिव द्वारा राज्य पोषण अभिसरण समिति की बैठक में 6 माह से 59 माह तक के बच्चों में, महिला व किशोरियों (15 वर्ष से 49 वर्ष तक) में एनएफएचएस-5 के सर्वे के अनुसार बढ कर आने को गंभीर मानते हुये विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।
शक्ति दिवस के रुप में हर मंगलवार को आंगनबाडी केन्द्रों, सबसेन्टर, पीएचसी व सीएचसी पर 6 माह से 59 माह तक के बच्चों में, महिला व किशोरियों (15 वर्ष से 49 वर्ष तक) के लाभार्थियों का अनीमिया नियंत्रित करने हेतु स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबीन की जॉच, उपचार तथा अनीमिया के प्रति जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आंगनबाडी केन्द्रों, सबसेन्टर, पीएचसी व सीएचसी पर 6 माह से 59 माह तक के बच्चों में, महिला व किशोरियों (15 वर्ष से 49 वर्ष तक) का स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट अनुसार आयरन सिरप व गुलाबी व नीले रंग की गोलियॉ खिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि मंगलवार आयोजित शक्ति दिवस पर जिले की सभी संस्थानों पर 10 हजार 104 को आयरन युक्त गुलाबी व नीली गोलियां खिलाई एवं 17 हजार 850 आयरन सीरप बच्चों को पिलाई गई।