जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कार्रवाई रुकवाने की मांग
जुलाई 22, 2022
0
सोनिया-राहुल को ईडी दफ्तर बुलाकर पूछताछ करने पर कांग्रेस का नागौर में विरोध प्रदर्शन
राजनीति
जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कार्रवाई रुकवाने की मांग
नागौर // कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी के दफ्तर में बुलाकर बार बार पूछताछ करने पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने यहां विरोध प्रदर्शन किया और बाद में कलेक्टर के मार्फत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ये विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि केंद्र सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस की राष्ट्रीय सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में बुलाकर बार बार पूछताछ कर रहा है। सोनिया गांधी 75 साल की है और ईडी चाहे तो उनके घर या कार्यालय जाकर पूछताछ कर सकता है मगर उन्हें नीचा दिखाने के लिए जानबूझकर दफ्तर बुलाया जा रहा है। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी द्वेषतापूर्ण तरीके से पहले ईडी दफ्तर बुलाया गया है। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि झूठे मामले में कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश के तहत ये पूछताछ की जा रही है। इसलिए ईडी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि इस प्रकार की झूठी व बेबुनियाद कार्यवाही से पार्टी के नेताओं को दबाने की कार्यवाही को रोका जाए अन्यथा कांग्रेस देशभर मे विरोध करेगी और लोकसभा का भी घेराव करेगी। इस दौरान गैसावत के साथ गजेन्द्र सिंह सांखला, रिद्धकरण लोमरोड, मोतीलाल चंदेल, राधेश्याम सांगवा, दिलफराज खान, भंवराराम डूडी, हनुमान बांगडा, ओमप्रकाश सेन, भंवरलाल खुडखुडिया, कालूखां गौरी, इकबाल दिलवाली, धर्मेन्द्र पंवार व लोकेश टाक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले नेहरू उद्यान में कांग्रेस के नेताओं ने अपने संबोधन में ईडी की कार्रवाई को बेबुनियाद व सोनिया व राहुल को तंग व परेशान करने वाली बताया तथा इसके लिए विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया।