आज दिनांक 26.07.2022 को पूर्व संध्या पर श्रीमति मीतू बोथरा सभापति नगरपरिषद नागौर द्वारा पूर्व में निर्धारित योजनानुसार बख्तासागर सागर तालाब स्थित उद्यान में डिवाइडरों में नई एल.ई.डी लाईट तिरंगा पोल सहित लगाई गई ।एल.ई.डी लाईटों का उदघाटन किया गया तथा बारिस के मौसम को मध्यजनर रखते हुए पौधा रोपण का कार्यक्रम रखा गया उक्त लाईटों एवं पौधारोपण के शुभारम्भ के दौरान पार्षद नवरत्न बोथरा, जुनेद शिवदान सिंह, पार्षद प्रतिनिधि, एंव पार्षद केकेई, (अध्यक्ष विद्युत व्यवस्था समिति ), भरत टाक, यतिराज धनावत, दीनदयाल पंवार, अशोक छंगाणी महेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। नगर परिषद् नागौर द्वारा आगामी दिनों में भी इस तरह नागौर शहर के सौन्दर्यकरण कार्य जारी रहेगें।