राज्य सरकार के उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी गुरूवार को नगरपरिषद, कुचामन द्वारा करवाए गए विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
जुलाई 20, 2022
0
राज्य सरकार के उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी गुरूवार को नगरपरिषद, कुचामन द्वारा करवाए गए विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
नागौर 20 जुलाई। आयुक्त श्रवणराम ने बताया कि श्री चौधरी गुरूवार को नगरपरिषद कार्यालय भवन, नगरपरिषद स्टेडियम के पास निर्मित आधुनिक बस स्टैण्ड, पदमपुरा रोड़ से खारिया-दीपपुरा रोड़ होते हुए पांचवा रोड़ तक बाईपास डामर सड़क, कुचामन कॉलेज से प्रवेश द्वार तक डिवाईडर निर्माण कार्य, नगरपरिषद स्टेडियम से पदमपुरा कनैक्टिंग रोड़ तक डामर सड़क, बागड़ा कॉलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य,, राजकीय जवाहर उ.मा.वि.कुचामन सिटी में अतिरिक्त कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य एवं पुलिस थाने में स्वागत कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।
श्री चौधरी रैगर समाज भवन में हॉल निर्माण कार्य, मेघवाल समाज एवं मेहरा समाज शमशान में विकास कार्य, कुचामन सिटी के राज. चिकित्सालय में मोर्चरी का नवनिर्माण कार्य, तहसील कार्यालय से अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड़ होते हुए कुचामन कॉलेज तक विभिन्न स्थानों पर डिवाईडर निर्माण कार्य एवं बूड़सू रोड़ मेगा हाईवे स्थित प्रवेश द्वारा पर ‘शिक्षा द्वार’ निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
आयुक्त श्रवणराम ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद के सभापति, उपसभापति, सभी पार्षद एवं नगर परिषद कार्मिकों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कुचामन शहर के नवनिर्मित आधुनिक बस स्टैण्ड परिसर में किया जाएगा। साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तृतीय चरण का शुभारंभ भी किया जाएगा, जिसमें वार्ड नम्बर 1 व 2 के शिविर का आयोजन किया जाएगा।