स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले दिल्ली में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
जुलाई 24, 2022
0
स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले हरकिशन सिंह सुरजीत भवन दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार
में प्रदेश अध्यक्ष महावीर सियाग के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।एस टी एफ आई के राष्ट्रीय सेमिनार में नई शिक्षा नीति 2020,नई पेंशन योजना,शिक्षा के बाजारीकरण,रिक्त पदों की पूर्ति,संविदा कर्मियों को नियमित कर ठेका प्रथा बंद करने सहित शिक्षा शिक्षार्थी व शिक्षक हितों पर मंथन किया गया।एस टी एफ आई के राष्ट्रीय सेमिनार में सीटू के महासचिव प्रोफेसर तपन सेन ने नई पेंशन योजना के खतरों से अवगत कराते हुए पी एफ आर डी ए एक्ट निरस्त कर पूरे भारत में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की।एस टी एफ आई के पूर्व कोषाध्यक्ष सत्यपाल सीवांच ने नई शिक्षा नीति 2020 के खतरों से अवगत कराते हुए इसे शिक्षा को निजी करण की ओर धकेलने का प्रयास बताया,अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के कमलेश मिश्रा ने देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों के लिए वर्तमान में छात्र - कर्मचारी - अध्यापक - मजदूर एकता पर बल देते हुए एकजुट होकर संघर्ष का आवाहन किया।जे एन यू छात्रसंघ अध्यक्षा सुश्री आईसी घोष ने वर्तमान शिक्षा नीति 2020 को बाजारीकरण की ओर अग्रसर बताया और शिक्षा के निजीकरण का विरोध किया।एस टी एफ आई के अध्यक्ष कै सी हरीकृष्णन व महासचिव सी एन भारती ने शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षक हितों को बचाने के लिए संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।एस टी एफ आई राष्ट्रीय सेमिनार में नागौर जिले से राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष अर्जुन राम लोमरोड,जिला मंत्री प्रेमसिंह चौधरी,राष्ट्रीय सदस्य सुनीता सियाग,प्रांतीय सदस्य रामस्वरूप चौधरी,चेतन प्रकाश राजपुरोहित,जिला संघर्ष समिति संयोजक बहादुरराम खिलेरी,भीवाराम भाकर,पेमाराम ढाका,डॉक्टर सलीम, दीपाराम मुवाल ने भाग लिया।