नागौर पुलिस द्वारा वाहन चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही।
एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
चोरी की लग्जरी क्रेटा कार बरामद, जिसकी बाजार कीमत 15 लाख रूपये है।
आरोपी उज्जैन भागने की फिराक में था, जिसको जोधपुर से किया दस्तयाब।
आरापी ने 18 मई 2022 को सरहद खरनाल में परिवादी को डरा-धमका कर
उसकी कार छीनकर ले गया था।
थाना सदर नागौर पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही।
राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व राजेश
मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर व विनोदकुमार वृत्ताधिकारी, नागौर के
सुपरविजन में रूपाराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सदर, नागौर के नेतृत्व में गठित टीम ने
प्रभावी करते हुए वाहन चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को जोधपुर से दस्तयाब कर चोरी की कर बरामद की।
घटना 18 मई 2022 को आरोपी विवेक पुत्र श्री भगाराम जाति जाट उम्र 23 साल
निवासी लवेरा खुर्द पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर हाल सावो की ढाणीयां आकला, पुलिस
थाना खीवसर, नागौर द्वारा परिवादी महैन्द्र सुथार पुत्र श्री हप्पाराम जाति सुथार निवासी बावडी
पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर से जोधपुर रोड नागौर सरहद खरनाल पर परिवादी को
डरा-धमका कर कार खड़ी करवा ली व चोरी कर ले गया, जिस पर प्रकरण संख्या 115/2022
धारा 143,323,384,341 आईपीसी में पंजिबद्ध कर अनुसंधान महावीरसिंह द्वारा प्रारम्भ
किया गया। प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने कार्यवाही करते हुए
आरोपी विवेक को जो उज्जैन भागने की फिराक में था, को जोधपुर से दस्तयाब कर बाद
अनुसंधान गिरफ्तार कर चोरी की गई कार बरामद की।
गिरफ्तारी:-
1. विवेक पुत्र श्री भगाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी लवेरा खुर्द पुलिस थाना खेडापा
जिला जोधपुर हाल सावो की ढाणीयां आकला, पुलिस थाना खीवसर, नागौर।
उक्त कार्यवाही में निम्न कार्मिको का योगदान रहा है:-
1. श्री महावीरसिंह सउनि पुलिस थाना सदर, नागौर।
2. श्री राकेश सांगवा कानि 234 पुलिस थाना सदर, नागौर।
3. श्री सुरेश कुमार कानि 1495 पुलिस थाना सदर, नागौर।
4. श्री बस्तीराम कानि 178 पुलिस थाना सदर, नागौर।
बरामदगी:- कार की अनुमानित बाजार कीमत 15 लाख रूपये
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में राकेश सांगवा का विशेष योगदान रहा।