*बासनी इओ का कार्यभार अनिता बिरदा ने संभाला*
नगर पालिका में मंगलवार को अधिशासी अधिकारी अनीता बिरदा ने कार्यभार संभाला इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर बासनी में विकास कार्य करवाएंगे। इस मौके पर वार्ड पार्षद तारीक दिलवाली, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार फ़िडोदा,आरएलपी के जिला उपाध्यक्ष अनवर चौहान,पार्षद मोहम्मद असगर अली, पार्षद मोहम्मद नदीम, शौकत अली, मोहम्मद यासीन, पूर्व पार्षद आमीन बालीवाला सहित अनेक लोग मौजूद थे