Re
*सहायता राशि के चेक मृतक आश्रितों को सौंपे*
नागौर,17 जुलाई। अमरनाथ यात्रा में बादल फटने से आई बाढ़ त्रासदी में जिले के 4 नागरिकों की मृत्यु हो गई थी।मृतकों के आश्रितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलन प्रदान कर अपवाद स्वरूप 5-5 लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की गई है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि मृतक आश्रित श्रीमती रीनू उर्फ रिंकू कंवर पत्नी श्री विजय सिंह निवासी बरवाला,श्रीमती मंजू कंवर पत्नी श्री वीर सिंह निवासी रूपपुरा, श्रीमती प्रेम कंवर पत्नी श्री यजुवेंद्र सिंह निवासी थेबड़ी,श्रीमती मंजू देवी पत्नी श्री प्रहलाद राम को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख के चेक सौंपे गए हैं।