*जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार समिति की बैठक का आयोजन*
नागौर,22 जुलाई।जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के बुनकरों से प्राप्त विभिन्न उत्पादों का समिति द्वारा अवलोकन किया गया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि समिति द्वारा सोहनलाल पुत्र आसुराम, ग्राम टांकला को कलात्मक दरी के लिये प्रथम पुरस्कार, चम्पा मेघवाल पत्नी दुलाराम ग्राम खिंयाला को खेसला के लिये द्वितीय पुरस्कार, ओमप्रकाष पुत्र खोजाराम को शॉल हेतु तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत करने का सर्वसम्मति द्वारा निर्णय लिया गया। इसके साथ ही रिम्माराम पुत्र धर्माराम ग्राम साटिका व प्रभुराम पुत्र उदाराम ग्राम साटिका को सांत्वना पुरस्कार दिये जाने का निर्णय लिया गया। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले बुनकर को 5100/-, द्वितीय पुरस्कार 3100/-, तृतीय पुरस्कार 2100/- तथा सांत्वना पुरस्कार 1100/- राषि प्रोत्साहन के रूप में दी जावेगी।