Type Here to Get Search Results !

कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम बीएसएफ की 99 वी बटालियन के उप निरीक्षक महिपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ




 स्वराज सप्ताह के दूसरे दिन गणवेश प्रतियोगिता के साथ कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम संपन्न l

 नागौर,,,,,,, शारदा बालिका निकेतन विद्यालय में आज कारगिल विजय दिवस पर कक्षा अनुसार गणवेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम बीएसएफ की 99 वी बटालियन के उप निरीक्षक महिपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक गुलाम गौस तथा बीएसएफ के कांस्टेबल हरीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । मुख्य वक्ता आदर्श शिक्षण संस्थान के सह व्यवस्थापक एवं एलआईसी प्रशासनिक अधिकारी हेमंत जोशी रहे नायब तहसीलदार डालाराम धुंधवाल विशेष अतिथि रहे. इस अवसर पर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह ने कहा कि तीन बार देश पर संकट आया सबसे पहले 1947 में भारत विभाजन 1962 में चीन 1971 में पाकिस्तान से युद्ध तथा 1999 में 23 मई से 27 जुलाई तक कारगिल युद्ध चला जिसमें 527 वीर सैनिक शहीद हुए तथा 1363 भारतीय सैनिक घायल भी हुए उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के कुल 20 हजार सैनिक शामिल हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की शक्ल में पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सेना ने पूरी तरह से खदेड़ दिया था इस कारगिल युद्ध में राजस्थान मैं झुंझुनू सीकर के 32 जवान इसमें शहीद हुए तथा नागौर जिले के कुल 11 जवान कारगिल युद्ध में शहीद हुए उप निरीक्षक ने बताया कि कारगिल का क्षेत्र अत्यंत ही दुर्गम है जहां का तापमान माइनस डिग्री तक रहता है लेकिन वहां भी हमारे भारतीय वीर सैनिक मोर्चा संभाले रहते हैं और अंत में करगिल चोटी पर तिरंगा फहराया भारतीय सेना की वर्दी और साधु का वेश संभालना बहुत मुश्किल है जो कि त्याग और समर्पण भी मांगता है भारतीय सेना के जवान सभी प्रकार की समस्याओं का सामना कर देशहित हेतु अडिग रहते हैं तभी देश की सीमाएं और देशवासी सुरक्षित रहते हैं ।मुख्य वक्ता हेमंत जोशी ने इस अवसर पर कहा कि पूरी दुनिया में सबसे दुर्गम युद्ध कारगिल का युद्ध हुआ 1 सप्ताह भर भूखे रहकर भी भारतीय सैनिकों ने कारगिल का युद्ध लड़ा और विजय भी हुई यह विशेषता केवल भारतीय सैनिकों में ही है हमारे देश के संस्कार जो खुद को आत्मोत्सर्ग कर देते हैं अपने देश के लिए तभी हमारा देश गौरवशाली तथा वैभवशाली और नैतिकता में विश्व गुरु है उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यार्थी अपनी तेजस्विता और देश प्रेम की भावना से भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं । विद्या भारती के जिला संस्कार केंद्र प्रमुख भोजराज अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया प्रधानाचार्य कमला चारण ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करवाया कार्यक्रम का संचालन आचार्य मीनाक्षी शर्मा ने किया इस अवसर पर सभी आचार्य और छात्राएं मौजूद रही । स्वराज सप्ताह तीसरे दिन विद्यालय में कक्षा अनुसार देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता रहेगी इस प्रतियोगिता में नागौर शहर के सभी जाने-माने गायक कलाकार निर्णय की भूमिका में रहेंगे ।।

इसी प्रकार शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर में भी कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ । विद्या भारती जोधपुर प्रांत के सेवा प्रमुख रुद्रकुमार शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। सेवानिवृत्त व्याख्याता रामबल्लभ सोनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य के गेनाराम गुरु, जंवरीलाल जांगिड़, घेवरराम, विनोद सिसोदिया, लक्ष्मीनारायण, गजेंद्र सारस्वत, राजेंद्र जाजड़ा, प्रवीण गोदारा, सहित विद्यालय के सभी आचार्य और छात्र उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के पश्चात बीएसएफ के अधिकारियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad