शहीद की वीरांगना को 5000000 रुपए की पैकेज राशि का चेक भेंट
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने वीरांगना को सौंपा चेक
नागौर, 15 जुलाई.
नागौर जिले के वीर सपूत लांस नायक हेमेन्द्र गोदारा जो 5 राजरिफ में कार्यरत थे एवं दिनांक 18.09.2021 को आपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे, की वीरांगना को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री सहायता कोष से देय शहीद पैकेज में आर्थिक सहायता राशि 25.00 लाख व इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में 25 बीघा भूमि के बदले राशि 25.00 पचीस लाख एक मुक्त नकद कुल राशि 50.00 लाख का चैक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा ने शुक्रवार शाम को भेंट किया.
राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत शहीद पैकेज की इस राशि का चेक जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल शर्मा ने
शहीद हेमेंद्र गोदारा की वीरांगना की सीता देवी को उनके निवास स्थान पर जाकर सुपर्द किया.
साथ ही मुख्य डाकघर नागौर में शहीद की माता-उदी देवी व पिता बाबुलाल का एमईएस खाता खुलवाकर पांच लाख रुपए की राशि जमा करवाई गई ।